Deprecated: Constant FILTER_SANITIZE_STRING is deprecated in /home/sm.storymania.in/public_html/assets/includes/functions_one.php on line 11122
you are my destiny - 5 बच्चे अच्छा काम करते हैं..

you are my destiny - 5

बच्चे अच्छा काम करते हैं। तो माँ बाप का सर गर्व से ऊँचा हो जाता है।चाहे वो स्कूल में कविता बोलने में थर्ड आया हो। माँ बाप हर रिश्तेदार को ये गर्व से बताते हैं। बच्चों की जीत में उन्हें अपनी जीत दिखती है। वो ख़ुशी ही और होती है ।दूसरी तरफ जब बच्चे इस तरह का काम करते हैं तो वही माँ बाप हार जाते हैं ,वो किसी के सामने सिर नहीं उठा पाते। हर कोई उनकी तरफ ऊँगली करके हँसता है कि इनकी बेटी भागी थी। ये ख्याल उमेश और उषा को खाए जा रहा था। वो जिंदगी से हार गए थे। जिंदगी भर की उनकी सारी मेहनत सारी तपस्या एक पल में बेमायने हो गई थी।दोनों रोए जा रहे थे।

पसंद करना