Deprecated: Constant FILTER_SANITIZE_STRING is deprecated in /home/sm.storymania.in/public_html/assets/includes/functions_one.php on line 11122
मुझे नहीं पता यहां लोग इनकम का रोना क्यों रोते रहत..

मुझे नहीं पता यहां लोग इनकम का रोना क्यों रोते रहते है, अब तक मैने एक एडिटर के तौर पर काम किया है, आज पहली बार खुद से अपनी नोवेल लिखी हूं, हां शुरुआत में मेरे ज्यादा फॉलोवर्स नहीं है, पर यही शुरुआत मैं इस दूसरे प्लेटफॉर्म से करती तो कोई मुझे 200 फॉलोवर पूरे करने के बाद इनकम देना शुरू करता तो कोई बोलता, इतने वर्ड्स लिखो, हम सिलेक्ट करेंगे, रीडर्स लेकर आओ। हमने सिलेक्ट नहीं की तो 50-60 हजार शब्द ऐसे ही बेकार जाएंगे। हां ये रुपया ज्यादा नहीं है, लेकिन पहले दिन से ही मुझे यहां एक रुपया की भी इनकम हुई वो मेरे लिए अच्छा है। बाकी जिस दिन ज्यादा रीडर्स आए, तब मेरी भी कमाई बढ़ जाए। थैंक्स टू स्टोरीमेनिया, जो बिना किसी ड्रामे के पहले दिन से इनकम देना शुरू कर देते है। #teena 👑

image
پسند