Deprecated: Constant FILTER_SANITIZE_STRING is deprecated in /home/sm.storymania.in/public_html/assets/includes/functions_one.php on line 11122
नेक्स्ट चैप्टर आ चुका है Check out कुबूल है🍁🍁 ..

नेक्स्ट चैप्टर आ चुका है
Check out कुबूल है🍁🍁
सवालों और खामोशियों के बीच पनपती एक अनकही मोहब्बत की दास्तान novel on Story Mania


https://storymania.in/SZDiieAwdsr

Read long story (150+ parts) only on Story Maniaकहानी है कबीर अहमद मिर्जा और हिना वकार मिर्जा की—दो ऐसे लोग जो एक ही रिश्ते में बंध तो गए हैं, मगर दिलों की दूरी अब भी बाकी है।

कबीर, एक बेहद पारंपरिक और सख्त मिजाज मुस्लिम परिवार का बड़ा बेटा, जिसकी जिम्मेदारियां उसके कंधों पर इतनी भारी हैं कि उसने खुद की ख्वाहिशों को हमेशा पीछे रखा। वह दिल से हिना को चाहता है, उसे अपनाना चाहता है, मगर उसके तरीके, उसकी गंभीरता और उसकी चुप्पी… हिना के दिल में कई सवाल और गलतफहमियां भर देती है।

हिना, उसी परंपरागत खानदान की सबसे बड़ी बेटी, जिसने बचपन से घर के सख्त नियमों में खुद को ढाला है। निकाह तो हो गया, लेकिन रुकसती अभी बाकी है। अपने मायके और ससुराल के बीच झूलते हुए, वह कबीर के सच्चे इरादों को समझ ही नहीं पाती, और दिल के कोने में उसकी एक अलग ही तस्वीर बना लेती है—एक ऐसी तस्वीर, जिसमें मोहब्बत कम और सख्ती ज्यादा है।

यह सिर्फ दो लोगों की नहीं, बल्कि दो दिलों, दो सोचों और दो परंपराओं के टकराव की कहानी है… जहां प्यार की शुरुआत गलतफहमियों के पर्दे को चीरकर होनी है।

Error 500 | Story Mania

No Description Found
पसंद करना