Deprecated: Constant FILTER_SANITIZE_STRING is deprecated in /home/sm.storymania.in/public_html/assets/includes/functions_one.php on line 11122
एक टीचर ने बच्चे को बेरहमी से पीटा। बेचारा बच्च..

एक टीचर ने बच्चे को बेरहमी से पीटा।

बेचारा बच्चा मार खाते हुए बेहोश हो गया,

अगर हमारे जमाने में होता यह मोबाइल।

कसम से सब टीचर को फांसी हो जाती,

फांसी के डर से आज कोई टीचर ना होता।

तो आज की जेनरेशन अनपढ रह जाती।

हमारी तो उंगलियां हो गई थी टेढ़ी मेढ़ी,

इतनी मार खाई थी हमने अपने टीचर से।

हर पीरियड पर होती थी डंडा परेड हमारी,

होमवर्क किया हो तब भी डंडा पड़ जाता।

लिखाई अच्छी नहीं पेज काहे फटा है,

टीचर को था रोज नया बहाना मिल जाता।

अगर हमारे जमाने में होता यह मोबाइल,

सोचो आज का जमाना फिर कैसा होता।

লাইক