Deprecated: Constant FILTER_SANITIZE_STRING is deprecated in /home/sm.storymania.in/public_html/assets/includes/functions_one.php on line 11122
दूसरी तरफ एक बंगला जो कि शहर से कोसों दूर था । एकद..

दूसरी तरफ एक बंगला जो कि शहर से कोसों दूर था । एकदम शांत और सुनसान जगह पर था।


वहां पर भी कई सारे गार्ड पहरेदारी के लिए मौजूद थे ।

और इस बंगले के अंदर एक कमरा जो पूरी तरह से अंधेरे में था। वहां पर कोई भी रोशनी नजर नहीं आ रही थी।

तभी अचानक उसे कमरे का डोर खुला और एक शख्स उस कमरे में दाखिल हुआ ।

उस वक्त उस शख्स की हांफने की आवाज साफ-साफ सुनाई दे रही थी ।
जिससे साफ पता चल रहा हो कि जैसे वो बुरी तरह से थका हुआ है। या बहुत जल्दी में आया हुआ हो ।

उसने उस कमरे के एक कोने में एक कुर्सी पर बैठे हुए साए की ओर देखकर के कहा-" भा.. भाई उसने सारा को मार दिया, sara is death और उसके साथ वो सब कुछ उसने मिटा दिए जो उसे RD को बर्बाद कर सकता था।
उस शख्स ने उतना कहा ही था कि तभी उस कमरे में एक गोली चली।

जो ठीक उसे उसके कान के पास से होते हुए पीछे की दीवार पर जा लगी ।

जिसे देख वो शख्स एक लंबी सांस लेते हुए कहा -" हमें माफ कर दीजिए भाई, ये सब सिर्फ मेरी लापरवाही की वजह से हुआ था ।

मुझे सारा को उसके पास अकेले भेजना ही नहीं चाहिए था । पर मुझे क्या पता था कि वो RD इतना निर्दय हो सकता है कि उसने सारा को इतनी बेरहमी से मार देगा।

क्युकी जहां तक मैंने सुना था, कि भले ही RD जितने भी गलत से गलत काम कर ले ।


पर वो कभी किसी लड़की को जान से नहीं मारता था, ना ही किसी लड़की को कोई सजा देता था ।


पर नहीं ये सब सिर्फ एक झूठ है, ये एक अफवाह है , भले ही RD गुनाहों का देवता हो , पर उसकी गुनाहों में ये भी शामिल है कि वो अपनी दुनिया में लड़कियों को भी नहीं छोड़ता, वो उन्हें भी बेरहमी से मार देता है।

پسند