Deprecated: Constant FILTER_SANITIZE_STRING is deprecated in /home/sm.storymania.in/public_html/assets/includes/functions_one.php on line 11122
तारा यह दोनों सीन जरूर करेगी, पर दूसरा सीन मेरे ख्..

तारा यह दोनों सीन जरूर करेगी, पर दूसरा सीन मेरे ख्याल से उसके लिए आदर्श की जगह किसी ऐसे व्यक्ति को होना चाहिए जो तारा को प्रोटेक्ट कर सके। मेरा मतलब था जब दोनों नीचे गिरेंगे तो सेनापति विक्रांत तारा को अपने गले से लगाकर उसके सिर पर हाथ रख आने वाले कंकड़-पत्थरों से बचाएंगे, तो इस सीन के लिए आदर्श परफेक्ट नहीं बैठ सकता क्योंकि इसकी हाइट भी छोटी है तो!"
रेहान की बातों को सुनकर डायरेक्टर प्रेम को अब गुस्सा आने लगा था। 'आखिर यह क्या बचकाना बहाना रेहान ने बनाया था आदर्श के यह सीन न करने का! अगर रेहान को यह सीन पसंद नहीं था तो वह मना कर सकता था, पर यह बहाने बनाने की क्या जरूरत पड़ गई!' उनका मन कर रहा था कि वो स्क्रिप्ट रेहान के मुंह पर मारें, पर वो ऐसा नहीं कर सकते थे क्योंकि रेहान इंटरनेशनल मूवी किंग के साथ तारा का पति भी था।

پسند