Deprecated: Constant FILTER_SANITIZE_STRING is deprecated in /home/sm.storymania.in/public_html/assets/includes/functions_one.php on line 11122
हेलो दोस्तों कैसे हैं आप लोग.. उम्मीद है आप सब अच्..

हेलो दोस्तों कैसे हैं आप लोग.. उम्मीद है आप सब अच्छे ही होंगे तो दोस्तों यह मैसेज है कल के रिकॉर्डिंग आज के रिकॉर्डिंग और आने वाले हैं हर दोनों के लिए तो बात ऐसी है कि मैं अपनी हेल्थ इश्यू और मेंटल हेल्थ से बहुत बुरी उलझी हुई हूं जिसकी वजह से मैं किसी भी चीज पर कंसंट्रेट नहीं कर पा रही हूं आप लोगों को अगर स्टोरी आगे कंटिन्यू करनी है तो आप लोगों को पेटेंट रखना होगा क्योंकि मैं किसी भी एक कहानी को कंटिन्यू नहीं कर पा रही हूं जिसकी वजह से मैं खुद उन कहानी को जल्द से जल्द खत्म करना चाहती हूं पर कहानी लिखने के लिए भी माइंड टेबल होना चाहिए जो कि अभी मेरा है नहीं.. इसीलिए आप लोगों से रिक्वेस्ट कर रही हूं कि आप लोग किसी दूसरी अच्छी कहानी पर स्विच हो जाइए 🙏.. मेरा साथ यहां तक देने के लिए धन्यवाद ❤️.. ऐसा नहीं है कि मैं राइटिंग छोड़ रही हूं बस मैं उसे रोज कंटिन्यू नहीं कर पाऊंगी.. इसीलिए मैं कोई नया प्रोजेक्ट भी काफी लंबे समय से शुरू नहीं कर रही हूं और जो है उसे खत्म करना चाहती हूं जल्द से जल्द 🙏

पसंद करना