Deprecated: Constant FILTER_SANITIZE_STRING is deprecated in /home/sm.storymania.in/public_html/assets/includes/functions_one.php on line 11122
हा...तो सुनो शादी तो कर लोगे लेकिन तुम कभी बाप नही..

हा...तो सुनो शादी तो कर लोगे लेकिन तुम कभी बाप नहीं बन पाओगे क्योंकि मैं कभी मां नहीं बन सकती, क्या खुशी दूंगी मैं तुम्हे क्या तुम खुश रहोगे मेरे साथ? कैसे रहोगे ऐसी लड़की के साथ जिसके साथ इतनी बार रेप हुआ हो, रेप ही था ना वो? कैसे खुश रखूंगी मैं तुम्हे जब तुम्हे सिर्फ अपनी लाइफ की एक खुशी नहीं दे सकती तो , इसलिए प्लीज ये शादी की बात छोड़ो और मुझे भूलकर आगे बढ़ जाओ!"

इश्की ने इतना सब बोलने के बाद अनुराग पर ध्यान दिया जिसे ये बात सुनकर काफी हैरानी हुई थी और उसका हाथ इश्की के हाथ से ढीला पड़ चुका था, उसकी आंखो में अजीब से भाव उतर आए थे उसने एक बार भी कुछ नहीं कहा और इश्की को देखकर वाह से चला गया उसकी चुप्पी इश्की को बुरी तरह से तोड़ रही थी उसके दिल में एक ठीस उठी थी!"



heratless saiyaan......
दो चैप्टर डाल दिए है जाइए और पढ़िए कुछ पर्सनल प्रॉब्लम की वजह से टाइम नहीं मिल था लेकिन अब एक दो चैप्टर में स्टोरी अपने अंत पर होगी

Like