Deprecated: Constant FILTER_SANITIZE_STRING is deprecated in /home/sm.storymania.in/public_html/assets/includes/functions_one.php on line 11122
बलजीत जी : कुछ नासमझ लोग हर गलत चीज के लिए इन्हें ..

बलजीत जी : कुछ नासमझ लोग हर गलत चीज के लिए इन्हें जिम्मेदार ठहरा कर इन्हीं से अदावत मानने लगते हैं और जिसकी तरफ तुम कदम बढ़ाने की सोच रही हो,मेरा पोता उन्ही में से है...!!

धरा : ये तो गलत बात है....!! भगवान कभी किसी का बुरा नहीं करते.....!! इंसान ही होते है जो एक इंसान के साथ अच्छा या बुरा करते है  ....!! जो व्यवहार वो एक दूसरे के साथ समाज में रहकर करते हैं वही उनके कर्म बन जाता है और फिर अपने उन्हीं शुभ और अशुभ कर्मों का फल भोगने के लिए इस जन्म मरण के बंधन में बंधना पड़ता है। ये तो सिर्फ आपके कर्मों के हिसाब से आपकी नियति का निर्धारण करते हैं।

image
پسند