अंबर :अरे इसका सीधा सा मतलब है कि तुम्हारे बाबा जी तुम्हें इशारा दे रहे हैं कि कन्या मत कर इस छछूंदर से शादी....!! वैसे भी शादी सिवाय बर्बादी के कुछ भी नहीं है।
बोलकर अंबर जहां खिल खिला कर हंस पड़ता है......!! वही धरा एक बार फिर रोना शुरू कर देती है...!!और रोते हुए बोलती है बहुत बुरे हैं आप.....!!