अविका चारों तरफ देखने लगी। जहां पर एक बड़ा सा बेड लगा हुआ था। उसके ऊपर व्हाइट कलर के मखमली चादर लगे हुए थे। और चारों तरफ व्हाइट नेट के परदे लगे हुए थे। और बेड के चारों साइड से लाइटिंग लगी थी। और उस पर कुछ गुलाब की पंखुड़ियां बिखरी हुई थी। जिससे बेड काफी खूबसूरत लग रहा था।
इस तरह की सजावट देखकर अविका का चेहरा शर्म से लाल हो गया था। उसने धीरे से वीरांश की तरफ देखा। जो मुस्कुराते हुए उसे ही देख रहा था।
°°°°°°°°
avika ke aage ke chapter De diye Hain padh kar please comment kar dijiye